

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय, पत्थलगांव (जशपुर)
पत्थलगांव। जमीन विवाद में दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को शहर में तनाव का माहौल बन गया। मृतक चोकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया।परिजनों का आरोप था कि मृतक के भाई गोवर्धन यादव की नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी 18 घंटे बीत जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आक्रोशित परिजन और समाज के लोग सड़क पर उतर आए।

देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। इसी दौरान प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई संतोष तिवारी का स्थानांतरण कर दिया।
वहीं विधायक गोमती साय ने भी पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब चार घंटे बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। एहतियात के तौर पर पुलिस स्थिति पर प्रशासन की सतत नजर बनी हुई है।













