
डेस्क खबर खुलेआम
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल के पिता सेवा निवृत शिक्षक जय कुमार पटेल का आज स्वर्गवास हो गया है बताये अनुसार विगत 1 सप्ताह से तबियत खराब थी। बता दे कि स्व जय कुमार पटेल अपने जीवन काल में अच्छे व सच्चे शिक्षक कि भूमिका निभाते हुए अनेक बच्चों का भविष्य तराशा है साथ ही अपने दोनों पुत्र को भी दिशा देते हुए बड़े बेटे राजेश पटेल डाक्टर और छोटे पुत्र को शिक्षक बनाया है। जय कुमार के निधन से नगर वासियों के साथ शिक्षक संघ सेवा निवृत शिक्षक संघ में शोक कि लहर दौड़ गई है। स्व जय कुमार अपने पीछे पोता पोती से भरापुरा परिवार छोड़ कर चले गये है। जानकारी अनुसार स्व जय कुमार आके अंतिम संस्कार 2 बजे घरघोड़ा स्मृति वाटिका मुक्तिधाम में विधि विधान के साथ किया जायेगा।