

मरवाही वन मंडल में मचा हड़कंप



गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
मरवाही वन परिक्षेत्र कार्यालय में लंबे समय तक पदस्थ रहकर वन विभाग को चूना लगाने वाले सेवानिवृत्त बाबू राजकुमार शर्मा के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। राजकुमार शर्मा पर आप है कि उन्होंने मरवाही वन पर क्षेत्र कार्यालय के स्थापना बाबू रहते हुए अपने अंक सूची में कूट रचना कर 5 साल अधिक नौकरी का लाभ लिया तथा शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया। इस पूरे मामले की शिकायत कुम्हारी के पूर्व सरपंच राजेंद्र साय ने की थी जिसका संज्ञान लेकर विभाग जांच कर रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के आवर्त सचिव केपी राजपूत द्वारा नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 4 जनवरी 2024 को द्वितीय स्मरण पत्र जारी करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं वन बल प्रमुख, छत्तीसगढ़, अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने विभाग का पत्र क्र. 1938/1559/2023/10-1/वन दि. 27.06.2023 एवं स्मरण पत्र क्रमांक 2265/1559/2023/10-1/वन दि. 21.07.2023 का जिक्र करते हुए सेवानिवृत्त पूर्व लिपिक राजकुमार शर्मा द्वारा अपने सेवा पुस्तिका में कूट रचना कर 5 वर्ष अधिक शासकीय सेवा का लाभ लिये जाने संबंधी की गई शिकायत की सूक्ष्म जांच कर अपने
अभिमत सहित तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु आपको लिखा गया है, किंतु प्रतिवेदनआज दिनांक तक अप्राप्त है अतः निर्देशानुसार उपरोक्तानुसार अभिमत सहित तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन इस विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।अवर सचिव के इस आदेश के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
