स्वामी आत्मानंद स्कूल का जनपद सदस्यों ने किया आकस्मिक निरीक्षण …… जानकारी लेकर दिए निर्देश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

तमता / पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तमता के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल तमता में गुरुवार को निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी पसरी हुई मिली जहां जनपद सदस्य ने सफाई कर्मियों को सफाई के निर्देश दिए lइस दौरान स्कूल के सभी शिक्षकों से मुलाकात कर समस्या जानी जहां शिक्षकों ने बताया कि स्कूल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए विभाग द्वारा सीसी कैमरा लगाया गया था जहां खराब हो कर 6 महीने से बंद है lसमस्या बताते हुए कहा कि स्कूल में चार शौचालय बनाया गया है जहां चारों अनुपयोगी साबित हो रहा है क्योंकि सभी शौचालयों में पानी की सप्लाई नियमित ढंग से नहीं हो रही है l और ऐसे में छात्राएं प्राथमिक शाला के लिए बने शौचायल में उपयोग कर रहे हैं वहीं छात्रा स्कूल से बाहर खुले में शौच या किसी और कार्य के लिए मजबूर है l जब मिडिल स्कूलों के बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान भोजन की जानकारी रसोइयों से ली गई तो बताया कि 140 बच्चों के ले हरि सभी के नाम पर 8 किलो बैगन ( भाटा ) वही चावल 22 किलो, दाल 3 किलो बनाने के लिए दिया गया था l और रसोइयों ने कहा कि इतने कम दाल,सब्जी को कैसे बांटा जाए l उन्होंने बताया मध्यान भोजन के मीनू कार्ड के अनुसार अलग अलग दिन अलग अलग सब्जियों की देने की आदेश है और प्रयाप्त मात्रा में देने की आदेश है मध्यान भोजन के लिए सब्जियों को किसी समूह द्वारा संचालित किया जाता है और हर बार कम मात्रा में सब्जियां दी जाती हैl तमता मिडिल स्कूल में 240 बच्चों की दर्ज संख्या है l इस दौरान अरुण होता, प्रेम नारायण यादव, हुरदानंद यादव, गणेश यादव, मनोज पाटकर मौजूद रहे l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment