

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
पत्थलगांव – बिलडेगी पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में कीचड़ और आवागमन की गंभीर समस्या बनी रहती थी, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी परेशानी होती थी। इस समस्या को लेकर कई बार मांग उठाई गई, लेकिन ठोस पहल अब जाकर संभव हो सकी।

भाजयुमो मंडल महामंत्री राजेश यादव ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए लगातार जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय किया। उनके निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि आज बिलडेगी पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू हो पाया।

निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीणों ने राजेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाएगी और पंचायत के विकास को नई दिशा देगी।












