अग्रवाल समाज द्वारा 6.40 एकड़ क्षेत्र में निर्मित यह भवन सभी समाजों के सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध रहेगा। मध्य भारत के सबसे विशाल और सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन का संचालन अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा।
रायगढ़ में नव निर्मित अग्रोहा धाम का आज लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रायगढ़ में नव निर्मित अग्रोहाधाम का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओ पी चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक आमर अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री नवीन जिंदल, विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता अग्रोहा धाम के ट्रस्टी सुशील मित्तल एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।