व्यवसायिक वाहन चालकों के देशव्यापी हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से जिले में आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालक संघ की संयुक्त बैठक लिया गया बैठक में शामिल हुए वाहन चालक संघ, ट्रेलर मालिक संघ और आटो चालक संघ के सदस्यगण जिला प्रशासन की समझाइश दिया गया एवं हिट एण्ट रन कानून के तहत अभियोजन अधिकारी द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) का सही अर्थ एवं कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई जिस पर संघ द्वारा भरोसा जताया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के आम नागरिकों से विनम्र अपील की गई है कि दैनिक जीवन के जरूरतों की वस्तुओं जैसे पेट्रोल-डीज़ल, एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर, दवाई, सब्जी, फल, दूध की निर्बाध आपूर्ति होती रहेगी। सड़क मार्ग से आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में समस्या आने पर पुलिस कंट्रोल रूम 9479193299 एवं डायल 112 पर सम्पर्क करें।
जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने एवं व्यापारियों के वस्तुओं के जमाखोरी करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
● देशव्यापी हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने ली वाहन चालक संघ की संयुक्त बैठक
● बैठक में शामिल हुए वाहन चालक संघए ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ के सदस्यगणए प्रशासन की समझाइश पर जताये भरोसा
● अभियोजन अधिकारी द्वारा दी गई कानूनी पहलुओं पर जानकारीए दूर की गई नये कानून से जुड़ी अफवाहें
रायगढ़ । हिट एंड रन केस को लेकर बीते दो दिनों से देशव्यापी हड़ताल के आज दूसरे दिन सुबह से ही पुलिस मुस्तैद थी । विभिन्न चौक.चौराहों पर जहां ट्रेलरध्ट्रक वाहन संघ द्वारा इकट्ठा हुए थे । उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में आयोजित बैठक में शामिल होने हेतु तलब किया गया जिस पर वाहन चालक संघए ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण भारी संख्या में पुलिस नियंत्रण कक्ष में उपस्थित हुए । मौके पर ही जिला अभयोजन अधिकारी श्री सिद्वार्थ ठाकुर द्वारा सबसे पहले भारतीय न्याय संहिता की धारा 106;2द्ध का सही अर्थ और उसकी व्यवख्या की समझाइस दी गई । साथ ही साथ रायगढ़ पुलिस द्वारा इस कानूनी प्रावधान के संबंध में एक व्याख्या नोट पृथक से वाहन चालक संघ को शेयर किया गया है ।
मीटिंग में उपस्थित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा वाहन चालक संघ के सदस्यगणों को प्रशासन और पुलिस की दी गई समझाइस का पालन करने बताया गया ।
एसडीम रायगढ़ गगन शर्मा ने बीते दो दिनों में जिले की लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी दी गई और हड़ताल से आमजन को हो रही समस्याएं के संबंध में वाहन चालक संघ के पदाधिकारी और ड्रायवरों को जल्द हड़ताल समाप्त करने की अपील किया गया । मीटिंग पश्चात संघ के पदाधिकारियों और ड्रायवरों ने आश्वस्त किया गया कि उनकी हड़तल से आमजन को परेशानी नहीं होगी । मीटिंग में ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा चालक संघ के संजय बाजपेयी सतीश कुमार चौबे विकास अग्रवाल सुरेश अग्रवाल सत्यदेव तिवारी चिंतामणी शर्मा मनोज सिंह फुलेन्द्र मिश्र अरविंद दुबे शशिभूषण एजाज अहमद मुकेश चौबे मोह0 रूस्तम संस्कार भारती संजीत चौहान कैलाश सिंह जगत राम सतीश मिश्रा रवि सागर संजय अग्रवाल के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।