तमनार अवैध धान मामले में नायब तहसीलदार की जाँच टीम पहुंची धान मंडी , कृषि विस्तार अधिकारी पर जांच की आंच … जाँच जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

नरेश संवाददाता तमनार की खास रिपोर्ट

जिला प्रशासन का रवैया सख्त , कार्रवाई जारी ..

तमनार। जिले में अवैध धान के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तमनार क्षेत्र में बीते दो दिनों में 450 बोरा अवैध धान जब्त किया गया।

नायब तहसीलदार तमनार और खाद्य विभाग की टीम ने आज हमीरपुर धान मंडी में पहुंचकर जांच की।कल खम्हरिया मंडी से 150 बोरा और 300 बोरा अवैध धान की हरिओम राइस मिल में खाली होने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद से इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

कृषि विस्तार अधिकारी पर जांच की आंच…

इस पूरे प्रकरण में कृषि विस्तार अधिकारी का नाम सामने आया है, जिसके बाद संबंधित विभागों ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। अवैध धान के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी पड़ताल जारी है।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई…

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान की खरीद-फरोख्त में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई ने धान मंडियों में हड़कंप मचा दिया है। आगे की जांच जारी है, और जिला प्रशासन जल्द ही इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment