शासकीय भूमि पर अवैध खनन , प्रशासन मौन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240223 WA0025

चोरी# डेस्क खबर खुलेआम

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बालाझर के बथानपारा में पिछले तीन सालों से यहां अवैध खनन का काम जोरों पर चल रहा है साइज पत्थर फोड़ने का काम चल रहा है और कुछ लोकल बिचोलिए दलाल सक्रिय हैं l
बालाझर निवासी सुनील शर्मा, एवम गणेश भोय ने बताया कि यहां पिछले तीन सालों से संचालित किया जा रहा है और यह एरिया पेड़ो से घिरा हुआ है इसी कारण से किसी अधिकारीयों की नजर नहीं पढ़ती l उन्होंने बताया कि यहां से भारी मात्रा में प्रतिदिन पत्थर तोड़ने का काम चल रहा है और कुछ लोगों को हो रही मोटी मुनाफा और पर्यावरण को भी हो रही नुकसान l इनका कहना है कि पूर्व में खनिज विभाग को इसकी सूचना दी गई थी मगर आज तक उनके ऊपर कोई कार्य वाही नही हुई l
बताया जाता है कि एक साईज पत्थर की कीमत 20 से 25 रूपए में बिचोलिए बेचते हैं और उस पत्थर को रात को सप्लाई करते हैं l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment