डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
पत्थलगाँव थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे कटनी गुमला NH-43 स्थित केराकछार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया है इस भीषण सड़क हादसे में पति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है। मिली जानकारी अनुसार पुरी घटना पत्थलगाँव थाना क्षेत्र के कटनी गुमला NH-43 स्थित केराकछार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया ।
इस भीषण हादसे में पति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है। मिली जानकारी के मुताबिक जहां रविवार की शाम क़रीब 4 बजे घर तमता लौट रहे थे. केराकछार चौराहे के पास पहुंचे ही थे इसी बीच पत्थलगांव की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक कुचल दिया।
सडक हादसे में मोटरसाइकिल चालक भगत बंधु होता कि मौके पर मौत हो गई है पीछे बैठी पत्नी मालती होता गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक वाहन CG 15 EE 4818 ने बाइक से जा रहे दंपति को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का शव क्षत विक्षत हो गया है. जहां रविवार की शाम क़रीब 4 बजे घर तमता लौट रहे थे. केराकछार चौराहे के पास पहुंचे ही थे इसी बीच पत्थलगांव की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक कुचल दिया. इस हादसे में भगत बंधु होता कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वही उनकी पत्नी मालती होता गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक वाहन CG 15 EE 4818 ने बाइक से जा रहे दंपति को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का शव क्षत विक्षत हो गया है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक चालक को सीतापुर से गिरफ्तार कर थाने लाई है । पलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।