पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 12 19 07.18.12

डेस्क खबर खुलेआम www.khbaarkhuleaam.com

बीते अक्टूबर माह में थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में रहने वाली महिला जूली कुजूर (34 साल) को उसके पति विक्टोर कुजूर (34 साल) द्वारा चरित्र शंका पर हत्या की नियत से सोये अवस्था में पेट्रोल डालकर जला दिया था । आहत जूली कुजूर का इलाज दौरान 23 नवंबर को संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में निधन हो गया। थाना कोतवाली से प्राप्त मार्ग डायरी की जांच पर लैलूंगा पुलिस कल दिनांक 17.12.2023 को मृतिका के पति आरोपी विक्टर कुजूर पर हत्या और साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

IMG 20231219 WA0001

दिनांक 13.12.2023 को थाना लैलूंगा में थाना कोतवाली से मृतिका जूली कुजूर की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मृतिका के वारिसानों से पूछताछ कर कथन लिया गया जिसमें वे बताये कि मृतिका जूली कुजूर की शादी 10 वर्ष पूर्व शादी विक्टोर कुजूर के साथ किये थे । तब से विक्टोर उसके चरित्र पर शंका कर हमेशा लडाई झगडा करता था । संदेही विक्टोर कुजूर से पूछताछ करने पर उसने 22 अक्टूबर को जूली के खाना बनाते समय स्वयं के जल जाने की मनगंढत बात बताकर घटना से साफ इंकार कर दिया । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा पीएम रिपोर्ट व जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर संदेही विक्टोर कुजूर से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने चरित्र शंका पर सोये अवस्था में उसकी पत्नी जूली कुजूर को जान से मारने के लिये पेट्रोल डालकर जलाना और घटना को छिपाने के लिए जूली के पहने कपड़े को जला देना स्वीकार किया है । आरोपी विक्टोर कुजूर पिता स्व. सिमोन कुजूर उम्र 34 साल निवासी ग्राम किलकिला थाना लैलूंगा को हत्या व साक्ष्य छिपाये जाने के अपराध में आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment