
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगॉव
चौकी कोल्हेनझरिया के ग्राम जोरंडाझरिया निवासी प्रार्थी नरेंद्र यादव उम्र 28 वर्ष ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 29.06.25 को वह अपने खेत में हल जोत रहा था, इसी दौरान आरोपी सुनील यादव आया व खेत के बीच में पत्थर रख कर, यहां तक मेरा जमीन है, कहते हुए हल, जोतने से मना करने लगा साथ ही प्रार्थी नरेंद्र यादव से मारपीट व गालीगलौच करते हुए, यहीं पर मार कर गाड़ दूंगा की धमकी देने लगा,, वाद विवाद के दौरान प्रार्थी का पिताजी आहत रवि यादव आया, तथा विवाद के दौरान बीच बचाव करने लगा, जिससे नाराज होकर, आरोपी सुनील यादव के द्वारा प्रार्थी के पिताजी के हाथ की उंगली को दांत से काट दिया गया, जिससे प्रार्थी के पिताजी की हाथ की मध्य उंगली नाखून सहित कट कर अलग हो गई।रिपोर्ट दर्ज चौकी कोल्हेनझरिया में आरोपी सुनील यादव के खिलाफ उक्त कृत्य के लिए बी एन एस की धारा 296,351(2) , 115(2), 117(3)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। साथ ही आहत रवि यादव का डॉक्टर से इलाज भी कराया गया। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा आरोपी सुनील यादव को हिरासत में ले लिया गया व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुंडागर्दी करने वाले वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी आदतन बदमाश है, उसके विरुद्ध गुंडा लिस्ट खोली जाएगी, जो भी गुंडा गर्दी करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।