

प्रदेश मेरे – डेस्क खबर खुलेआम

छत्तीसगढ़ की ओमान में बंधक बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई गई जिस पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बेटी के वापसी के लिए एक्सन लिए और बेटी सकुशल वापस लौट आई है । इसे कहते है एक्शन का रिएक्शन , छत्तीसगढ़ की ओमान से वापस लौटने के बाद गृह मंत्री से मिल कर अपनी आपबीती बताई ।

छत्तीसगढ़ की बेटी दीपिका जो 8 महीने से ओमान में बंधक थी।वहा हुए अत्याचार और उससे लड़ाई की कहानी साझा की, जो समाज में अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। निश्चित ही उनके साथ हुवे छल को बल से ठीक किया जाएगा।

