
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
तमता l पत्थलगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंडरीपानी में एक तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से पैदल चल रहा ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पंडरीपानी के पतराटोली निवासी चमर साय पैंकरा उम्र 70 वर्ष शनिवार की सुबह करीब 11 बजे तमता डूमरबहार मुख्य मार्ग के किनारे पैदल अपने खेत मे कार्य करने जा रहा था वही कांधे पर फावड़ा रखा हुआ था
इसी बीच तेज रफ्तार पिकअप विपरीत दिशा से आकर बुजुर्ग को ठोकर मार दिया। और ठोकर मारने के बाद बुजुर्ग खेत में छिटक गया जहां ठोकर इतनी तेज थीं कि बुजुर्ग चमर साय को गंभीर चोट आई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर खेत मे उतर गई है। जहां चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया है। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना की सूचना मृतक की परिजनों ने पत्थलगांव पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिये हैं l