डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कलमी में बीते दिवस उस समय सनसनी फैल गई, जब जिंदल के समीप रेलपांत पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सिरकटी लाश मिली। चूंकि, युवक के धड़ से कटकर सिर अलग हो चुका था । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतरा रोड थाने में दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, मगर मृतक की पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में मृतदेह की तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए वर्दीधारियों ने सीमावर्ती जिले के थाने-चौकियों में भी इसकी जानकारी दी । सोशल मीडिया में मृतक की फोटो देखने के बाद उसकी शिनाख्त जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा थानांतर्गत ग्राम रसोड़ा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास पिता दशरथ श्रीवास (28 वर्ष) के तौर पर हुई। श्रीवास परिवार ने बताया कि ओमप्रकाश सेलून चलाता था। विगत दिवस घर से वह यह कहते हुए निकला था कि बिलासपुर जाना है। वहीं, बिलासपुर जाने की बजाए रायगढ़ की तरफ आने के बाद उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं।