रायगढ़ (बगुडेगा) – इन दिनों कार्तिकेश्वर गणेश का धूम पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में बना हुआ है उसी बीच आज सोमवार को महिला समूह के द्वारा भगवान कार्तिकेश्वर का विसर्जन यात्रा बड़े धूमधाम से निकाला गया जिस बीच विसर्जन यात्रा को पूरे गांव में घुमाया गया साथ ही महिला नियम पूर्ण आज भगवान कार्तिकेश्वर का विसर्जन किया जिसे गांव के ही युवा निमेष दीवान द्वारा पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिससे पूरे गांव में खुशी का लहर है सबसे अहम बात तो यह है की आदिवासी क्षेत्र रहते हुए भी विसर्जन को लेकर गांव के युवा निमिष दीवान द्वारा एक नियम बनाया गया की यदि कोई भी विसर्जन में शराब का सेवन करता है तो उसे गांव के द्वारा २०बीस हजार रुपए का दण्ड भरना होगा ऐसे में एक भी ग्रामीण के द्वारा विसर्जन के उपरांत किसी ने शराब का सेवन नहीं किया और विसर्जन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया जिसमे महिला समूह का बहुत बड़ा योगदान रहा ।।।
अजीत गुप्ता 9893056890