बनेकेला में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार समापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240112 WA0056 1

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हीरालाल राठिया

IMG 20240112 WA0059 1

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हेतु संकुल के सभी शिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों का बैठक लिया गया। जिसमें संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु सभी शालाओं द्वारा प्रस्ताव रखा गया।संकुल प्राचार्य श्री डी एस सिदार जी एवं शैक्षिक समन्वयक श्री परमानंद बंजारे द्वारा ग्राम बनेकेला में संकुल बैठक रखा गया जिसमें ग्राम बनेकेला के ग्रामवासियों द्वारा बनेकेला में खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का आग्रह किया गया। सभी के द्वारा दिनांक 10/01/2024 से 12/01/2024 तक तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। निर्णय अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2024 से 12 जनवरी 24 तक तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संकुल केन्द्र झगरपुर के अन्तर्गत 5 प्राथमिक शाला एवं 4 माध्यमिक शाला के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संकुल केन्द्र झगरपुर के 29 शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर खेल को संपन्न कराया। आस पास के अनेक गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर खेल का भरपूर आनंद लिया। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल बीडीसी क्षेत्र झगरपुर के द्वारा खेल झंडा फहराया गया और फिता काटकर 100 मीटर दौड़ प्रारंभ कर उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता में 100 मी,200 मी दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रिलेरेस, गोला फेंक,तवा फेंक,भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो खो, कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि खेलों का आयोजन किया गया।
खेल परिणाम इस तरह है –

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment