बिना आईडी के दिया लॉज में कमरा और हो गया कांड

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240401 WA0333

जशपुर :–(पत्थलगांव) मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दौरे के महज कुछ दिन पहले ही जिले में शर्मनाक हरकत आखिर दोषी कौन??? अब इसे कानून की वैवस्था कहें या लापरवाही थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर बिना आईडी भाड़े पर मिल जाता है लॉज पर रूम !जी हां यह सब आपको सुनने या पड़ने में जरूर अटपटा सा लगता होगा लेकिन इस माजरे को अगर आप ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको पता चल ही जाएगा की मामला क्या है, आपको बता दें की मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है जहां की तीन लड़के तीन नाबालिक लड़कियों को घुमाने ले जाने के लिए पहले अपने अर्टिगा कार में बैठाया और फिर कुछ दूर आगे जाकर शराब भी खरीद ली और उसके बाद चुपके से शराब में नशीली दवा डालकर पीला भी दिया जब तीनों नाबालिक लड़कियां नशे में मदहोश हो गईं तो फिर मैनपाट के घने जंगलों में उनके साथ अनाचार भी किया और मदहोशी की हालत में तीनों लड़कियों को लाकर बस स्टैंड में छोड़ दिया,इसके बाद मदहोशी की हालत में ही एक लड़का और एक नाबालिक लड़की दोनों को अप्पतिजनक हालत में परिजनों द्वारा पकड़ लिया गया,पत्थलगांव थाने में परिजनों के शिकायत के शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , पर मौजूदा सवाल तो यह है की बिना आईडी के लॉज में कमरा उपलब्ध हो जाना कहीं न कहीं पुलिस के निरीक्षण पर भी सवालिया निशान खड़ा होती नजर आ रही है ???

हैप्पी भाटिया जशपुर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment