भैंसामुडा में गणेश पूजन, करमा नृत्य व शिक्षक सम्मान समारोह से गूँजा उत्सव

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
83559

खबर खुलेआम

गणेश भोय

भैंसामुडा।नवयुवक गणेश उत्सव समिति भैंसामुडा के तत्वाधान में गुरुवार को गणेश पूजन एवं शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अनंत चतुर्दशी पर सुगाजोरी और जामझोर के करमा दल ने प्रकृति पूजा कर जोरदार करमा नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं रात्रि में डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और अगले दिन प्रातः भव्य शोभायात्रा के साथ गजानन स्वामी का विसर्जन किया गया।इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विशाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि 5 सितंबर को शासकीय अवकाश होने के कारण 6 सितंबर को करमा उत्सव और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान नई पीढ़ी के मन में ऊर्जा का संचार करेगा और गुरु-शिष्य के बीच की दूरी को कम करेगा।भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह उनके नए दायित्व के बाद का पहला कार्यक्रम है। गांव में सामूहिक रूप से शिक्षकों का सम्मान करना प्रेरणादायक है, जिससे लोक कला-संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और छत्तीसगढ़ की परंपरा को संजोने का कार्य होगा।

83562

उन्होंने नवयुवक समिति की टीम को बधाई देते हुए कहा कि रात भर करम देवता की पूजा और नृत्य के साथ यह आयोजन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष विशाल कुमार अग्रवाल, महामंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, उपाध्यक्ष सुरेश यादव व रविशंकर यादव, भवन साय चौहान, कार्यालय मंत्री ललित यादव, रविशंकर पैंकरा, विशु महाराज, रम्मू महाराज, घरजियाबथान की सरपंच शशिकांता पैंकरा सहित भाजपा कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन चंदागढ़ सरपंच एवं जनपद पंचायत पत्थलगांव सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह ने किया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment