



खबर खुलेआम
आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय
पत्थलगांव। ग्राम पंचायत पुसरा के अंबाधार में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति 2025 द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नाटक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत जशपुर के अध्यक्ष सालिक साय तथा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि श्री सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने का माध्यम हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा को मंच मिलता है और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना सुदृढ़ होती है। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा इस परंपरा को आगे भी जारी रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रस्तुत नाटकों में प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों और सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।

आयोजन समिति ने विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया — प्रथम पुरस्कार ₹41,151 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹31,151 रखा गया था। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता बाई, उप सरपंच बालेश्वर चक्रेश, समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने इस आयोजन को एकता, संस्कृति और भक्ति का संगम बताते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की।
आयोजन समिति में अध्यक्ष बीरबल राम, उपाध्यक्ष परबल राम, सचिव घनश्याम साय, कोषाध्यक्ष परमेश्वर चक्रेश, सह कोषाध्यक्ष शिलांद्रा राम, सह सचिव आनंद राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता एवं युवा सदस्य शामिल रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


