खेल-खेल में गमछा का झूला बना फंदा , 8 साल के बालिका की हुई मौत

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 04 29 19 22 43 77 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

डेस्क खबर खुलेआम

खेलते-खेलते गले में गमछा फंस जाने की घटना में एक 8 साल के बालिका की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पुलिस मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सागरपुर के आश्रित ग्राम बागडाही में मंगलवार की सुबह 10 बजे उस समय हृदयविदारक घटना सामने आई जब 08 साल की बालिका नंदली राठिया जो कि कक्षा तीसरी में पढ़ती थी वह अपनी दादी के साथ घर में थी और वह अकेले ही खेल रही थी। बताया जा रहा है किखेलते समय कपड़ा रखने वाले बास में बंधे गमछे को बालिका झूला बनाकर खेल रही थी इस दौरान गले में गमछा फंस जाने की बालिका की अकाल मौत हो गई।

Screenshot 2025 04 27 10 39 39 37 965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4

इस मामले में बालिका के पिता चनेशराम राठिया ने बताया कि आज सुबह वह किसी काम के सिलसिले में धरमजयगढ़ गया हुआ था और वहां से काम निपटाकर जब वह घर पहुंचा तो उसकी बेटी का शव लटका हुआ मिला। जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी थाने में दी।

बहरहाल खेलते समय 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो जाने के बाद धरमजयगढ़ पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment