1 माह से जंगली हाथियों के डर से भय के साये मे जी रहे इस गांव के ग्रामीण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

रिपोर्टर हीरालाल राठिया

प्राप्त जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम फुटहामुडा में ग्रामवासियों द्वारा कहा कि हमारे यहां लग भग 1 माह से जंगली हाथियों काआना जाना है जो कि हम सब ग्रामवासियों को जान की डर लगा रहता है।वन अधिकारीयों का कोई ध्यान नहीं है और उनका कहना है कि हमारे यहां नाका क्वार्टर बना है लेकिन हमेशा बंद रहता है।फुटहामुडा के ग्रामिण जनताओं को और कई परेशानीओं का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं का कहना है कि हमारे यहां हैंड पंप कि सुविधा नहीं है आज तक हमारे यहां पंचायत द्वारा हैण्ड पम्प की सुविधा नहीं हुआ है।और उनका कहना है कि हमारे शासकीय प्राथमिक शाला फुटहामुडा स्कूल में जर्जर है जो कि बच्चों को बरसात के दिनों में पड़ने में परेशानी जाती है।शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है सरपंच सचिव द्वारा खाली आश्वाशन हि दिया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment