
डेस्क खबर खुलेआम
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित माँशिवा प्लांट में आज सुबह काम करते समय फर्नेश ब्लास्ट होने की घटना में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह पूंजीपथरा क्षेत्र में स्थित माँशिवा उद्योग में काम करते समय फर्निश ब्लास्ट हो जाने की घटना में वहां काम कर रहे एक मजदूर उपेन्द्र भारती निवासी चतरा की बुरी तरह झुलसने की वजह से मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।