बच्चों के लिए कोमल शक्ति अग्रवाल ने किया फन फेस्ट का आयोजन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240229 WA0096

रायगढ़ में बच्चों के लिए फन फेस्ट का आयोजन कोमल शक्ति अग्रवाल द्वारा 27 फरवरी से 2 मार्च तक JVG स्कूल कोतरा रोड में किया जा रहा है बच्चों के डेवलपमेंट के लिए और छुट्टियों के दिनों में बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए यह आयोजन किया गया है। इस फन फेस्ट का आयोजन 5 दिनों के लिए किया गया है जिसमें आज फन फेस्ट का तीसरा दिन है फन फेस्ट के पहले दिन की शुरुआत सबसे पहले बच्चों को रोली टीका लगाकर किया गया, इसके बाद बच्चों ने अपना स्वयं का परिचय दिया फिर बच्चों ने वुडन पीस पेंटिंग्स बनाया तथा बच्चों को
ऑडिटोरियम में एनीमेटेड मूवी भी दिखाई गई जो कि बच्चों के लिए बहुत प्रेरणादायक रही।

फन फेस्ट का दूसरा दिन यानी 28 फरवरी को बच्चों को डोमिनोज विजिट कराया गया जहां बच्चों ने खुद से पिज़्ज़ा बनाया और उसका स्वाद भी लिया। तथा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लास में सुप्रीत पुरोहित के द्वारा दी गई, बच्चों को गुड मैनर्स, गुड टच, बैड टच के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। फन फेस्ट का तीसरा दिन यानी आज रायगढ़ के सुप्रसिद्ध डांस टीचर हेमंत के द्वारा बच्चों को डांस सिखाया गया तथा डांस के टिप्स भी दिए गए फिर गार्डन हैंगआउट एवं गार्डन विजिट कराया गया। जिसमे सभी बच्चों को आउटडोर गेम्स भी खिलाए गए।

इस फन फेस्ट से बच्चों में अलग-अलग तरह की डेवलपमेंट हो रहे हैं साथ ही बच्चे बहुत सारी एक्टिविटी भी सीख रहे हैं जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा और इस फन फेस्ट से सभी पेरेंट्स भी खुश हैं वे आगे भी बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment