

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता
पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमता के रहने वाले रमेश कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को अपने अपार समर्थकों के साथ पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंच कर दाखिल किया नामांकन l बीडीसी पद के लिए प्रत्याशी के रूप रमेश कुमार यादव ने बताया कि वे वर्तमान में पत्थलगांव विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद में है l और वे हर सामाजिक कार्यों में जुड़े होते हैं और समाज सेवा में लगे रहते हैं और तमता, बालाझर, चंदागढ़ जैसे गांवों के लोगों से अच्छी पहचान के साथ क्षेत्र के लोग में भी पसंदीदा हैं l प्रत्याशी रमेश कुमार यादव ने बताया कि अगर वे यह चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो वे गांवों की सभी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने का काम करेंगे lयादव का कहना है लोगो का हर समभव मदद करने की बात की है। इस मौके पर पिंटू यादव, शैलेश शर्मा, अरुण होता, विद्या धर यादव, भोला सिदार, अंकित नंदे, एवं अन्य दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

…


