दोस्त ने दोस्त के पीठ पर किया वॉर , 1.66 लाख रुपये की किया धोखाधड़ी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2024 04 08 18 50 58 78 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

डेस्क खबर खुलेआम

थाना प्रभारी आशीर्वाद ने धोखाधड़ी करने वाले दोस्त को भेजा सलाखों के पीछे

कल दिनांक 07/04/2024 को थाना तमनार में ग्राम रोडपाली निवासी करमानंद राठिया (40 साल) द्वारा उसके बैंक खाते से 1,66,000 को उसके परिचित गांव के वासुदेव चौहान द्वारा धोखाधड़ी से अपने खाते में ट्रांसफर कर हड़प लिए जाने की आवेदन देकर शिकायत किया गया । आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा आरोपित वासुदेव चौहान पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

पीड़ित करमानंद राठिया ने बताया कि उसने पिछले साल अपनी जमीन 6 लाख रुपए में भेजी थी । बैंक कार्य की ज्यादा समझ नहीं होने पर अपने साथी गांव के वासुदेव चौहान को बैंक लेकर जाता था । जनवरी 2023 को करमानंद राठिया अपने बैंक अकाउंट को अपडेट करने और मोबाइल नंबर लिंक करने SBI तमनार बैंक वासुदेव चौहान ले गया था । वासुदेव चौहान लालच में आकर उसके साथी करमानंद के खाते के रुपए हड़पने के लिए करमानंद का मोबाइल नंबर ना देकर अपना मोबाइल नंबर दे दिया । इसके कुछ दिनों बाद वासुदेव चौहान फिर करमानंद को बैंक पासबुक लेकर बैंक ले गया और अपने मोबाइल में योनो एप डाउनलोड कराया और धीरे-धीरे ऐप से अपने खाते में कुल 166000 रुपए ट्रांसफर कर लिया था । कुछ दिनों पहले जब करमानंद बैंक रूपये निकालने गया तो उसे खाते से लगातार रूपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली तब उसने डिटेल निकलवाये तो दंग रह गया। तमनार पुलिस धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर आरोपी वासुदेव चौहान पिता स्व. करमसिंह चौहान 42साल निवासी रोडोपाली थाना तमनार के विरूद्ध ठोस साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी(साइबर सेल) अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर, हेड कांस्टेबल देव प्रसाद राठिया एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment