ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने मुक्त कराए 11 नग गौ वंश , फरार मालिक कि तलाश जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

दिनांक 25.03.25 की रात्रि पत्थलगांव पुलिस को ग्राम गोर्रापारा मुड़ेकेला के ग्रामीणों से सूचना मिली कि केराकछार से किलकिला जाने वाले मार्ग में गोर्रापारा मुड़ेकेला चौक के पास एक पिकअप वाहन क्रमांक JH01 FA 8978 में गौ वंशों को ठूस ठूस कर भरा गया है, व ऊपर तिरपाल से ढका हुआ है, पिकअप वाहन का चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया है। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों के बताए स्थान में जाकर तस्दीक किया गया

तो पाया कि पिकअप वाहन में गौ वंशों को क्रूरता पूर्वक, बिना चारा पानी के ठूस ठूस कर भरा गया है, मौके से वाहन मालिक फरार था, पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कुल 11 नग गौ वंशों को सकुशल पिकअप वाहन से उतार कर बरामद कर लिया गया है।

घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया है। थाना पत्थलगांव में उक्त मामले में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधि.2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है, फरार आरोपियों की पता साजी जारी है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment