डेस्क खबर खुलेआम
तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में हमराह आर. 398, 833 के साथ ग्राम भ्रमण, अपराध विवेचना, जुर्म जरायम पतासाजी में देहात ग्राम रवाना हुआ था जो ग्राम बासनपाली, जरेकेला, मौहापाली, डोलेसरा, चितवाही में विवेचना किया बाद ग्राम कोलम में मुखबीर से सूचना मिला कि कोलम व चिर्रामुडा के बीच पेड के नीचे कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर हम0 स्टाफ एवं गवाह के जाकर रैड कार्यवाही किया जो कुछ जुआडियान पुलिस को देख कर भाग गये पकडे गये जुआडियान 01. सुकलाल राठिया पिता मुकुंद राम राठिया उम्र 31 वर्ष सा0 रोडोपाली के फड एवं पास से जुमला रकम 910 रूपये, 02. राज कुमार राठिया पिता सुंदर सिंह राठिया उम्र 28 वर्ष सा0 रोडोपाली के फड एवं पास से जुमला रकम 860 रूपया, 03. राजेश वैष्णव पिता कैलाश वैष्णव उम्र 25 वर्ष सा0 चिर्रामुडा के पास एवं फड से जुमला रकम 890 रूपया, 04. नवल दास पिता दिलीप दास महंत उम्र 33 वर्ष सा0 बरौनाकुंडा थाना घरघोडा के पास एवं फड से जुमला रकम 820 रूपया योग जुमला रकम 3480 रूपया एवं 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टीक की बोरी फट्टी मिला जिन्हे गवाहन के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधीनियम 2022 3(2) का घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपीगण को मौके पर सदर धारा में विधिवत गिर0 का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया जो मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर मौके पर ही छोडा गया बाद हम0 स्टाप के थाना वापस आया वापसी दर्ज किया आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।