
डेस्क खबर खुलेआम
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्तिकेया गोयल के निर्देशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम “उल्लास” का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत घरघोड़ा विकास खण्ड के 42 ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामों में स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षरता केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन हेतु घरघोड़ा विकास खण्ड के 128 प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को जिम्मेदारी दी गई है।

ग्राम पंचायत स्तर में प्राचार्य/ प्रधान पाठक माध्यमिक शाला को ग्राम पंचायत प्रभारी तथा संकुल स्तर पर संकुल शैक्षिक समन्वयकों को संकुल नोडल बनाकर केन्द्रों के व्यवस्थित संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त कार्यक्रम के इस प्रकार से व्यवस्थित संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राव सर एवं जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) देवेन्द्र कुमार वर्मा का मार्गदर्शन सदैव विकास खण्ड को प्राप्त होता रहता है। इन वरिष्ठ अधिकारियों में मार्गदर्शन में विकास खण्ड घरघोड़ा की टीम भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का संचालन कर रही है।

घरघोड़ा के स्वयंसेवी शिक्षक अपने अपने साक्षरता केंद्रों में असाक्षरों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता भी प्रदान कर रहे हैं। इसके लिये वे नए नए गतिविधियों के माध्यम से असाक्षरों को सिखाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वयंसेवी शिक्षक इस पूरे कार्यक्रम के नींव हैं और उनके समर्पण के बिना इस कार्यक्रम की सफलता की कल्पना बेमानी होगी।

इसी को ध्यान में रखते हुये स्वयंसेवी शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन आज दिनाँक- 20 जनवरी 25 को घरघोड़ा BRCC कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विकास खण्ड के सुदूर क्षेत्रों से भी स्वयंसेवी शिक्षक बैठक में सम्मिलित हुए। स्वयंसेवी शिक्षकों ने आज के बैठक में उनके कक्षा संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों का जिक्र भी किया गया, जिसे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुन्दरमणी कोंध एवं नोडल अधिकारी आशीष शर्मा द्वारा दूर किये जाने का आश्वासन दिया गया। आज के बैठक में स्वययंसेवी शिक्षकों को उल्लास से भरने का प्रमुख कार्य प्रेरक वक्ता मनोज प्रधान, राजकुमार गुप्ता एवं मनीष बोहिदार ने किया, जिनके उदबोधन ने आज स्वयंसेवी शिक्षकों में एक नई उर्जा का संचार किया। आज के बैठक में सभी स्वययंसेवी शिक्षकों से असाक्षरों को यथाशीघ्र 200 घण्टे अध्यापन पूर्ण करने के लिये विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुन्दरमणी कोंध द्वारा कहा गया, जिस पर स्वययंसेवी शिक्षकों ने अपनी सहमति व्यक्त की।