मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भेंट किया इस दौरान वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जी ने क्रिकेट को लेकर अपने संस्मरण भी साझा किए उन्होंने श्री गांगुली को बताया कि उन्हें क्रिकेट में काफी रुचि है। श्री साय ने यह भी बताया कि गांव में क्रिकेट खेलने के लिए बचपन में खुद बनाते थे क्रिकेट बैट। वही पहली बार छत्तीसगढ़ आए श्री गांगुली ने नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की भी प्रशंसा की।मुख्यमंत्री जी को श्री गांगुली ने अपना हस्ताक्षरित बल्ला भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें बेल मेटल से बने राजकीय पशु वनभैंसे की मूर्ति भेंट की।