
desk khabar khuleaam


गणेश भोय तमता
प्रशासन कि चुप्पी कारण क्या ? ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप
जिस तरह से गाँव के जंगल क्षेत्र में पत्थर के अवैध खनन का काम किया जा रहा है वही खनन कार्य के लिए बारूद का उपयोग कर किया जा रहा ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है
पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरी पानी के जंगलों मे इन दिनों धड़ल्ले से बड़े बड़े पत्थरों को बारूद द्वारा विस्फोट करवा कर साइज पत्थर का अवैध कारोबार बड़े जोर से फल फूल रहा है। जानकारी के अनुसार पंडरी पानी तमता के घने जंगलों के बीच कुछ दबंगों द्वारा दिन दहाड़े खुलेआम साइज पत्थर फोड़ने का काम कराया जा रहा है l ग्रामीणों ने बताया कि प्रति पत्थर की कीमत बाजार में 20 रुपए तक बेची जा रही है और रात के अंधेर में ग्राहक तक भेजा जाता है l
ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंचे थे मौके पर मीडिया कर्मी दिन दहाड़े चल रहा कारोबार को वीडियो में कैद किया है पंडरीपानी पटवारी तमता पटवारी को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया था फिर भी पटवारी द्वार कोई कार्यवाही या मौका जांच नहीं किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है SDM पत्थलगॉव को भी सूचना दी गई है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है कार्यवाही ना होने से अवैध करोबारियों का हौसला बुलंद हो रहा है जिसे अवैध करोबार को प्रोत्साहन मिल रहे हैं।
आये दिन सुर्खियों में बालाझर तमता पंडरीपानी साइज पत्थर के लिए विशेष माना जा रहा है जब अवैध खनन के विषय में वन विभाग के कर्मचारियो से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह एरिया राजस्व में आता है और पंडरीपानी पटवारी को इसकी सूचना दी गई तो उनके द्वारा जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होना और अवैध खुदाई का बदस्तूर जारी है
स्थानीय ग्रामीण स्थानीय प्रशासन और अवैध पत्थर दोहन करने वालों के साथ मिलीभगत का गंभीर आरोप लगा रहे है
बहरहाल देखना होगा कि स्थानीय लोगों कि कार्यवाही कि मांग पर स्थानीय प्रशासन क्या और कब तक कार्यवाही करती है ।
