

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता
पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत तमता में बुधवार को सुबह किसी ग्रामीण ने सूचना दी गई कि रात से ही तमता के केसला पाठ पहाड़ के आस पास घनी झाड़ियों में आग लगी हुई है जिसमें वन विभाग, एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बुधवार को सुबह 10 बजे से लगातार आग बुझाने का कार्य किया जा रहा था lजिसने वन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी आग बुझाने का सुबह से प्रयास किया जा रहा था साथ ही 2 फ्लोर मशीन का भी उपयोग किया जा रहा था lजहां दोपहर 3 बजे आग से काबू पाया गया lतमता के बीडीसी रमेश यादव ने बताया कि हम सभी ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का काम किया गया जिसमें भारी मस्कत के बाद आग से काबू पाया गया l उन्होंने आग लगाने वाले ग्रामीणों से आग्रह किया कि आग पत्तों में आग लगा कर ना छोड़े अन्यथा हम सभी को कई प्रकार की वन्य जीव, ओसधिय पेड़ पौधों को भारी नुकसान हो रहा है lबाइट –ग्रामीणजशपुर से अजीत गुप्ता की रिपोर्ट

