
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता में गुरुवार को साम 6 बजे पत्थलगांव फूड अधिकारी अजय प्रधान उचित मूल्य की दुकान तमता पहुंचे जहां दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने कहा कि जनवरी महीने में प्रति राशन कार्ड 10 किलो राशन ( चावल ) पीडीएस संचालक द्वारा कम वितरण किया गया था l जिसकी शिकायत के बाद खाद्य अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे l जिसमें खाद्य निरीक्षक पत्थलगांव के द्वारा निरक्षण किया गया l संचालन वार्ता ग्राम पंचायत तमता द्वारा किया जा रहा है l

तथा विक्रेता के रूप में गोविंद वैष्णव है l तथा मौके पर विक्रेता उपस्थित रहे l मौके पर स्टॉक व पूर्ण वितरण रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया तथा वितरण रजिस्टर 02 महीने का प्रस्तुत किया जिसमें दिनांक नहीं लिखा पाया गया l

मौके पर भौतिक सत्यापन में 111 क्विंटल चावल,45 क्विंटल चना, तथा 07 क्विंटल नमक पाया गया l जबकि ऑनलाइन इपोस साइट अनुसार बचत चावल 363.48 क्विंटल, शक्कर 5.08 क्विंटल तथा नमक 25.56 क्विंटल, चना 9.24 शेष बचत प्रदर्शित हो रहा है निरक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोगों को संचालक द्वारा बताया गया कि जनवरी 25 में चावल केवल 109 क्विंटल भंडारण हुआ था अतः सभी को 10 किलो कम बाटा था l

जिसे अगले महीने बांट दूंगा lतथा शेष बचत के संबंध में बताया गया कि मशीन में प्रारंभ से ही अधिक बचत है l तथा मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उनको जनवरी 25 में प्रति राशन कार्ड 10 किलो ग्राम चावल कम वितरण किया गया है l एवं उक्त दुकान में नहीं लगा है प्रदर्शन बोर्ड एवं मूल्य सूची बोर्ड नहीं पाया है lउक्त पंचनामा में मनोज पाटकर, भगत राम यादव, सरपंच सीता बाज, देवेन्द्र वैष्णव, प्रेम नारायण यादव एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे l