
डेस्क खबर खुलेआम
आई टी आई में ” जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर शामिल हुए सांसद राठिया
दिनाँक 19.10.2024 को आई टी आई रायगढ़ में “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत” का बड़ा ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य, श्री खूंटे सर की अध्यक्षता में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जनजातीय समाज के वक्ता के तौर पर रवि भगत उपस्थित रहे उनके अतिरिक्त विकास केडिया संतोष पांडेय स्थानीय जन प्रतिनिधिगण तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम मे पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम में जिले के सारे आई टी आई के छात्र छात्राएं, प्रशिक्षक गण सम्मिलित हुए, और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगा रंग प्रस्तुती दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों में सभी आदिवासी संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम रहे। सांसद राधेश्याम राठिया द्वारा युवाओं के जोश की प्रशंसा करते हुए उन्हे तकनीकि शिक्षा प्राप्त कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार सभी जनजातीय समाज के लोगों को अपने पूर्वजों का अनुसरण कर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए सभी लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए।