
जशपुर – अयोध्या में श्री राम की मंदिर में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा के पावन पर्व में शामिल होने के लिए अक्षत एवं निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संयोजक रितेश सोनी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या मे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है जिसमे विश्व हिन्दू परिषद कासांबेल जिला इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा जिले मे अक्षत तथा निमंत्रण पत्रक दे कर लोगो से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे सम्मिलित होने का आग्रह किया जा रहा है इसी क्रम में पहला निमंत्रण पत्थलगांव विधायक गोमती साय जी को दिया गया है कासांबेल जिला इकाई विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा पत्थलगांव विधायक श्रीमति गोमती साय के गृह ग्राम मुंडाडीह पहुच कर 22 जनवरी 2024 को होने वाली श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने का प्रथम निमंत्रण दिया।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जिला इकाई संयोजक पवित्र मोहन बेहरा, जिला इकाई विभाग संयोजक रितेश सोनी, फरसाबहार संयोजक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, पत्थलगांव संयोजक चुडामणी यादव, जिला उपाध्यक्ष कांसाबेल रिषी बेहरा के द्वारा अक्षत एव आमंत्रण पत्रक देते हुये अयोध्या आने का आग्रह किया।