डेस्क खबर खुलेआम
दमकल आसपास के सहयोग से आग पर पाया काबू , दो लोगो के उपचार के हॉस्पिटल भर्ती
बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिखा वाटिका पटेल गली के बाजू में स्थित 1 मंजिला घर मे भीषण आग लग गयी। आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने से एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गयी हैं। घर के मालिक का नाम रोमी कश्यप बताया जा रहा है। मकान में कुछ किरायेदार भी रहते हैं।
आग लगते ही देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की, सूचना पर दमकल की गाड़ियां व पुलिस विभाग मौके पर पहुँचा और आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ, जैसे ही आग की लपटें कम हुई, महिला व बच्चे को बाहर निकाला गया और 112 की सहायता से अस्पताल दाखिल कराया गया। अस्पताल ले जाने पर दोनों के मौत की खबर सामने आई।