धान लोड करने मंडी जा रही चलती ट्रक में लगी आग , बाल बाल बचा चालक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

अचानक चलती ट्रक में लगी आग चालक कूद कर बचाई जान ।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम 6 बजे के करीब फूलेता की ओर से तमता धान खरीदी केन्द्र धान लोड करने आ रहा था एक ट्रक तभी तमता,खरकट्टा मार्ग मारुति क्रेसर के समीप ट्रक क्रमांक सी जी 14 ए 2811 में चलते हुए अचानक इंजन में आग लग गई।
तभी ड्राइवर की सूज बुझ से गाड़ी बीच सड़क पर खडी कर कूदा और अपनी जान बचाई एवम वहा से ड्राइवर ने तुंरत पत्थलगांव दमकल को सुचना दी और कुछ ही समय बाद दमकल पहुंची और कर्मियों ने आग पर काबू पाया और वहा मौजूद दर्जनो लोगों ने पहुंच आग को बुझाने में मदद किया ।
आग केसे लगी इसका पता फिल हाल नही चला है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment