घरघोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 कसैया डीपा के पास धरमजयगढ़ रोड की तरफ से आ रही ट्रक से मोटरसाइकिल आमने सामने हुई जबरजस्त भिड़ंत हुई। ठोकर इतनी जोर की थी कि बाईक सवार दोनों की मौक़े पर मौत हो गई । मृतक का नाम
देवा राम चौहान उम्र 18 वर्ष , करण चौहान उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी घरघोडा के कसैया डीपा पारा के रहने वाले है , घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुँच के स्थिति को नियंत्रित किया । शव का पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर करते हए शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ी कर दिया है घरघोड़ा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
बाइक और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत बाईक सवार दोनों की मौके पर ही मौत
Previous Articleटीआई शरद चन्द्रा ने जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को “ भारत माता वाहिनी ” की दी जानकारी
Next Article पोंगरो में मनाया गया सुशासन दिवस
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment