बाइक और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत बाईक सवार दोनों की मौके पर ही मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2023 12 25 11 27 19 69 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

घरघोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 कसैया डीपा के पास धरमजयगढ़ रोड की तरफ से आ रही ट्रक से मोटरसाइकिल आमने सामने हुई जबरजस्त भिड़ंत हुई। ठोकर इतनी जोर की थी कि बाईक सवार दोनों की मौक़े पर मौत हो गई । मृतक का नाम
देवा राम चौहान उम्र 18 वर्ष , करण चौहान उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी घरघोडा के कसैया डीपा पारा के रहने वाले है , घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुँच के स्थिति को नियंत्रित किया । शव का पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर करते हए शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ी कर दिया है घरघोड़ा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment