अपेक्स बैंक भवन निर्माण में हो रही देरी से किसान परेशान , ….. जनता परेशान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
1001118196

परेशानी#डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Pathalgon – क्षेत्र के मदनपुर इंजको में बन रहे अपेक्स बैंक के नए शाखा भवन में हो रही लेटलतीफी से इलाके के हजारों किसानों को लंबे समय से भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि बैंक का नए भवन का कार्य कछुआ चाल में चल रहा है जिसके कारण इससे मिलने वाले लाभ का असर किसानों पर देखा जा सकता है ।दरअसल हम बात कर रहे हैं छग राज्य सहकारी मर्यादित (अपेक्स बैंक) भवन की जिसका नया भवन के शिलान्यास का कार्य आज से लगभग 6 महीने पूर्व किया गया था इस शिलान्यास के अवसर पर तात्कालीन विधायक रामपुकार सिंह,अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ,गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम सपन्न हुआ था । जहां कार्यक्रम के शिलान्यास के बाद अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने इस नवीन शाखा भवन को इस बार के चुनाव से पूर्व ही सम्पन्न होने की बात कही थी लेकिन यह बात धरी की धरी रह गई आज की स्थिति यह है कि बैंक भवन का कार्य कछुआ गति से चलने के कारण अब तक अधूरा है जिसकी ओर ध्यान देने वाला कोई नही है जो किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है ।वर्तमान भवन किसानों के लिए उपयुक्त नही — गौरतलब है कि वर्तमान में अपेक्स बैंक की शाखा रायगढ़ रोड़ स्थित त्रिपाठी काम्प्लेक्स के प्रथम तल में संचालित है जिसमें 7 सालों से बैंक संचालित होता चला आ रहा है लेकिन शाखा भवन की जगह छोटी एवं किसानों की संख्या उससे कई गुना होने से यहां किसानों को लंबे अरसे से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे क्षेत्र के किसानों लंबे समय से परेशान हैं क्यूंकि जितनी मात्रा में किसानों की वहां भीड़ लगती है उतने किसान एक साथ इस स्थान पर एकत्रित नही हो पाते जिसके कारण प्रत्येक दिन वहां लम्बी कतार लगती है एवं साथ ही स्थान छोटा होने के कारण अधिकतर किसान जमीन एवं सीढ़ियों पर बैठने को मजबूर हैं ।भू तल में संचालित होता है बैंक -मिली जानकारी अनुसार किसी भी बैंक का भवन आज की तारीख में भू तल पर होने आवश्यक है जिससे बैंक के ग्राहकों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो । यह व्यवस्था इसलिए भी बनाई गई है ताकि बैंक में आने वाले बुजुर्गों, विकलांगों को तनिक मात्र भी समस्या जा सामना न करना पड़े किंतु अक्सर यह देखा जाता है की खासकर सीनियर सिटीजन सहित विकलांग ग्राहकों को इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है यह स्तिथि पत्थलगांव के अन्य बैंकों में भी है जो भू तल पर न होकर प्रथम तल से लेकर द्वितीय तल पर स्थित हैं लेकिन इस ओर प्रशासन का भी कोई ध्यान नही है जबकि ऐसे बैंकों को भू तल में स्थापित करने की पहल होनी चाहिए जो अत्यंत आवश्यक है ।बैंकों में पार्किंग न होने से नगरवासी परेशान-पत्थलगांव में स्थित अधिकांश बैंकों के सामने पार्किंग न होने से नगरवासियों को लंबे समय से परेशानी उठानी पड़ रही है बैंकों के सामने भारी तादाद में बड़ी छोटी गाड़ियों के खड़े होने से प्रत्येक दिन सड़क में जाम की स्तिथि निर्मित होती है जिसका खामियाजा नगरवासियों को उठाना पड़ता है । देखा जाए तो नगर के अधिकांश बैंक सड़क किनारे तो हैं लेकिन कुछ बैंकों को छोड़कर अन्य बैंक जिसमें सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे व्यस्ततम बैंक जिनमें अधिकांश भीड़ तो होती है लेकिन इनके पास अलग से पार्किंग नही है और न ही बैंक प्रबंधन इस ओर ध्यान देता है और न ही उसे इस बात की कोई चिंता है एवं जहां पार्किंग की व्यवस्था है वहां नागरिक भी अपनी लापरवाही से बाज नही आते हैं यत्र यत्र गाड़ी खड़ी करने से समस्या पैदा होती है जिसके कारण नागरिकों सहित यातायात पुलिस को भी रोज मशक्कत करनी पड़ती है जो नगर की एक बड़ी परेशानी है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment