
डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की प्रार्थीया जो कि एक विशेष समाज से आती है, के द्वारा अपने समाज के प्रमुखों के साथ आकर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत की थी, कि बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम का,आरोपी नीरज गुप्ता के द्वारा वर्ष 2018 से तुमसे प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर ,प्रार्थिया का लगातार दैहिक शोषण करता आ रहा है, परन्तु अब, जब प्रार्थिया आरोपी को शादी करने के लिए बोल रही है, तब वह प्रार्थिया को निम्न जाति व अन्य समाज की हो कहकर शादी से इंकार कर रहा है। व आरोपी नीरज गुप्ता की शादी किसी और से दिनांक 17 मई को तय हुई है।

➡️ चूंकि मामला महिला व विशेष समाज से संबंधित होने पर,मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बगीचा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ,प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में आरोपी नीरज गुप्ता के विरुद्ध भा.द.वि. की धारा 366,376(2)n के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी नीरज गुप्ता के द्वार अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।