डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले के बंगूरसिया से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जानकारी अनुसार ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर की दिवार को तोड़ते हुए कमरे मे जा घुसी है ट्रेलर के घर मे घुसने से घर के अंदर सो रहे लोगों की जान बाल बाल बची है ट्रेलर की चपेट मे आने से से घर मे सो रहे लोगों पर मलबा गिरने से सभी दहशत मे है घर मे पति पत्नी और दो बच्चे सो रहे थे घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बंगुरसिंया गांव की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने की जानकारी मिल रही है।