खेत के पास मिला हांथी का शव , विभाग में मचा हड़कंप

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिनों से हांथीयों ने रायगढ़ जिले के साथ जशपुर जिला में तांडव मचाया हुआ है कई घरों के साथ फसलों को नुकसान पहुंचते हुए मानव कई भी हत्या कर दी है। आज 1 अगस्त 25 को बड़ी घटना कोरबा क्षेत्र से हांथी कि मौत होने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार 31 जुलाई 25 कि देर रात कूदमुरा रेंज के ग्राम बैगामार में हांथी के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के बताये अनुसार आज सुबह कुछ ग्रामीण खेत कि तरफ गये हुए थे तो देखें कि खेत के पास विशालकाय हांथी सोया पड़ा हुआ है । और पास जाकर देखे तो हांथी कि मौत हो गई थी।हांथी कि मौत से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई। हांथी कि मौत कि खबर गॉव के साथ आसपास क्षेत्र में आग कि तरह फ़ैल गई. ग्रामीणों कि सुचना पर वन विभाग मौके पर पहुँच कर हांथी के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है । कूदमुरा वन परिक्षेत्र के जाँच और डॉक्टर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही हांथी कि मौत की असल कारणों का पता चल पायेगा। सूत्रों के बताये अनुसार हांथी कि करंट के चपेट में आने से मौत होने कि आशंका जताई जा रही है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment