
डेस्क खबर खुलेआम
हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ दिनों से हांथीयों ने रायगढ़ जिले के साथ जशपुर जिला में तांडव मचाया हुआ है कई घरों के साथ फसलों को नुकसान पहुंचते हुए मानव कई भी हत्या कर दी है। आज 1 अगस्त 25 को बड़ी घटना कोरबा क्षेत्र से हांथी कि मौत होने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार 31 जुलाई 25 कि देर रात कूदमुरा रेंज के ग्राम बैगामार में हांथी के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के बताये अनुसार आज सुबह कुछ ग्रामीण खेत कि तरफ गये हुए थे तो देखें कि खेत के पास विशालकाय हांथी सोया पड़ा हुआ है । और पास जाकर देखे तो हांथी कि मौत हो गई थी।हांथी कि मौत से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई। हांथी कि मौत कि खबर गॉव के साथ आसपास क्षेत्र में आग कि तरह फ़ैल गई. ग्रामीणों कि सुचना पर वन विभाग मौके पर पहुँच कर हांथी के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है । कूदमुरा वन परिक्षेत्र के जाँच और डॉक्टर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही हांथी कि मौत की असल कारणों का पता चल पायेगा। सूत्रों के बताये अनुसार हांथी कि करंट के चपेट में आने से मौत होने कि आशंका जताई जा रही है