हांथी का टुटा कहर , महिला को उतारा मौत के घाट तो दूसरे कि हालत गंभीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

जसपुर जिले के तपकरा इलाके में बीती रात एक दंतैल ने जमकर कहर मचाया । शौच गयी एक महिला को दंतैल ने कुचलकर मार डाला तो एक व्यक्ति उसी दंतैल के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र तपकरा के रेमटे में सुबह सुबह शौच के लिए गयी एक महिला दंतैल हाथी की चपेट में आ गयी । हांथी ने महिला कोपटक कर कुचल दिया जिससे महिला कि मौके पर मौत हो गई ।वही दूसरी घटना तपकरा वन परिक्षेत्र के ही अमडीह की है । ग्रामीणों के बताये अनुसार ग्रामीण सुबह तकरीबन 5 बजे ग्रामीण लकड़ी के लिए गांव के ही पास का जंगल गया था जहाँ दंतैल पहले से मौजूद था । जैसे ही ग्रामीण जंगल पहुंचा हाथी उसे खदेड़ने लगा। बताया जा रहा है कि ग्रामीण की जान तो बच गयी लेकिन वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है। वन विभाग के कर्मचारियों के देख रेख में घायल को इलाज के लिए फरसाबहार ले जाया जा रहा है।वन विभाग के मुताबिक कुंनकुरी क्षेत्र से आये 5 हाथियों का दल तपकरा क्षेत्र में विचरण कर रहा है । एक दंतैल दल से बिछड़ गया है जो इलाके में उत्पात मचा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment