कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमे कुदमूरा के धान उपार्जन केंद्र में हाथी की धमक से लोगों में हड़कंप मच गया है जानकारी अनुसार एक हांथी दो दिनों से रात के वक्त फड़ में घुस रहा है कर्मचारी भागकर अपनी जान बचा रहे है हांथी ने कई बोरी अनाज को बर्बाद कर दिया है हांथी की धमक से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है , कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में हाथियों का दल विचरण कर रहा है वन अमला सतत निगरानी में लगे हुए है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।