---Advertisement---

हिन्डाल्को कम्पनी में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन की हुई मौत , पति की मौत का न्याय पाने पीड़िता पत्नी भटकने को मजबूर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Collage 2023 12 17 10 26 022

खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com

शिकायत पर थाने में नही हो रही रिपोर्ट दर्ज

तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलुपारा निवासी प्राथिया खीरकुवर सिदार ने बताया कि उनका पति राजेन्द्र सिंह सिदार हिन्डाल्को कम्पनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जो कि दिनांक 15 नवंबर को शाम 4 बजे काम करने के लिए हिन्डाल्को कंपनी गया था, फिर अचानक रात 1 बजे कुछ हिंडाल्को कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा तड़फते हुए घायल अवस्था में उसके घर लाया गया और कहा गया शराब पीकर काम करने गया था कहकर छोड़कर चले गए जबकि रामप्रसाद के सीने और पैर पर गंभीर चोट आई थी , तबीयत अधिक गंभीर होने के कारण आनन फानन में उसकी पत्नी द्वारा हास्पिटल ले जाया जा रहा था की रास्ते में राजेंद्र सिंह सिदार की मृत्यु हो गई। पीड़िता पत्नी के बताए अनुसार पति रामप्रसाद के बिगडती हालात को देखते हुए कंपनी के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क किया गया था परंतु कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई सहयोग या सार्थक जवाब नही दिया गया । पीड़ित पत्नी पति की हुई मौत को हत्या का प्रयास करने की साजिश का आरोप कंपनी प्रबंधन पर लगा रही है । स्वास्थ्य विभाग तमनार के पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सीने ट्रक के टायर के निशान पाए गए, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई। पीड़िता के तमनार थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुँची परंतु। आज दिनाँक तक तमनार पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नही किया है।

देखना होगा कि तमनार थाना में गरीब पीड़िता के शिकायत पर कौन और कब तक न्याय दिलाता है पीड़िता की शिकायत पर तमनार थाना में रिपोर्ट दर्ज कर दोषी कंपनी पर कार्यवाही की जाती है और पीड़िता को उचित न्याय मिलता है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment