

डेस्क खबर खुलेआम

पत्थलगांव के जोराडोल गाँव की 80 वर्षीय वृद्धा काकी ने ऐसा बयान दे दिया कि पूरे मोहल्ले में हंसी का माहौल बन गया!
जब उनसे पूछा गया कि नल जल योजना का लाभ कैसा मिल रहा है, तो काकी का दर्द छलक पड़ा—”अरे बेटा, बेकार हे ,एको टीपा पानी नई मिले!”बात यहीं नहीं रुकी, काकी ने आगे जोड़ा—”नल लग गया, फोटो खिंच गई, नेता जी भाषण देके चले गए, बस पानी ही रह गया!”गाँव के लोगों ने ठहाका लगाया और बोले—”काकी, सरकार को टैग कर दो, शायद अगली बार नल में पानी भी आ जाए!”अब देखना यह है कि काकी की ये मासूम शिकायत अफसरों के कानों तक पहुँचती है या फिर सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होकर रह जाती है!

