डेस्क खबर खुलेआम
प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो जशपुर जिला / गणेश भोय
जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसाबहार के खवसाकानी प्रायमरी स्कूल के प्रधान पाठक रोमानुस कुजूर शराब के आदि है। ये 15 – 20 दिन ने स्कूल जाते है। और स्कूल के शिक्षक उपस्थिती रजिस्टर में पूरे दिन का हस्ताक्षर कर देते है। मंगलवार को तो इन्होने हद पार कर नशे में धुत गमछा लपेट कर गंजी पहने हुए स्कूल पहुंच गए। और अपने सहयोगी शिक्षक से हाजिरी रजिस्टर हस्ताक्षर करने के लिये मांगने लगे। इस वीडियो में एक शिक्षक द्वारा यह कहते हुए भी सुनाई दे रहा है कि जाओ रजिस्ट नही मिलेगा तुम्हारे चलते आज इस स्कूल में लोग अपने बच्चों को नही भेजते, स्कूल को बर्बाद कर दिये हो।पूर्व में इस स्कूल में बहुत बच्चे थे किंतु शराबी हेडमास्टर के कारण पालकों ने बच्चों को निकाल कर अन्य स्कूल में भर्ती करा दिया। हेडमास्टर इस स्कूल में 5 वर्षो से पदस्थ है। इस स्कूल में वर्तमान में 5 बच्चे दर्ज है। उसमें भी एक या दो बच्चे स्कूल जाते है। जबकि इस स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ है। स्कूल में पदस्थ अन्य एक शिक्षक ने बताया कि इस हेडमास्टर की वजह से इस स्कूल में बच्चे नही आते है।