डेस्क खबर खुलेआम
दोहरे हत्या काण्ड से शहर में सनसनी मच गई है कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी हटरी के एक मकान में दो लोगों की निर्मम हत्या कर अज्ञात आरोपी फरार हो गया है दोनों मृतक रिश्ते में भाई बहन बताए जा रहे है।

सुबह से घर में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने हाल जानने से दरवाजा खोला और देखा तो परिजनों के होंश उड़ गये , घर के आंगन में दोनों का शव पड़ा मिला।
दोनों मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान दिखाई दे रहे है वही पुलिस व AFSL के अधिकारी मौके पर मौजूद होकर जाँच में जुट गये है । वही पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालने में लग गई है

मृतक पुरुष का नाम सीताराम जायसवाल और महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल बताया जा रहा है ।

घटना देर रात की होने की आशंका जताई जा रही है