जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पंडरी पानी के स्कूल परिसर में रविवार को कौशल भारत कुशल भारत मिशन के तहत तमता, पंडरीपानी, चंदागढ़ बटुराबहार कोडकेल खजरी, से लगभग 1000 महिला,पुरुष, बच्चे शामिल होकर इस योजना के बारे में जानकारी ली l और इस योजना का कैसे लाभ लिया जायेगा और इस योजना के बारे में सभी ग्रामीणों को बारीकी से दी गई l जैसे घर में सफाई के दौरान उपयोग होने वाले 12 ऐसे वास्तुवे जैसे हैंडवास, टॉयलेट क्लीनर, डिशवास जेल ,बाथरूम क्लीनर , फ्लोर कलीनर, डिटर्जेंट पावडर, ग्लास क्लीनर, मच्छर अगरबत्ती, साबुन, एल ई डी बल्प, एवम सिंगी मछली पालन,जो की प्रशिक्षण के बाद महिलाएं समूह बनाकर खुद निर्माण कर सकती है l
इसे संस्था के द्वारा सिखाया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ट्रेनर हर पंचायत में जाकर ग्रामीणों को प्रशिक्षण देगें l संस्था द्वारा नामांकन प्राप्त कर चुके ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न तरह के कौशल सिखाया जाएगा और उन्हें सहायता राशि दिया जाएगा सभी सदस्यों को संस्था द्वारा न्यूनतम सहायता राशि 50000 दिया जाएगा सक्रिय सदस्यों को पांच या 10 लाख का सहायता कार्ड दिया जायेगा संस्था द्वारा दिए गए सहायता राशि को वापस करना नहीं पड़ता है l कौशल भारत खुशहाल भारत के अंतर्गत कार्य कर्म को मजबूत करने के लिए संस्था प्रशिक्षण के साथ फंड का सहयोग दे रही है l आयोजन के दौरान बेहद गरीब असहाय वृद्ध 40 साड़ी एवम 20 नग कम्बल का वितरण किया गया इस मौके पर अंबिकापुर से श्री दिगम्बर भगत, श्री दिलीप कुमार एक्का, लक्की सिंह, जगन राम, अनिल यादव, उषा यादव, रजनी वैष्णव, कुन्ती सिंह, स्थानीय सरपंच गीता पैकरा, फील्ड मेनेजर देवेंद्र वैष्णव, गीतांजली चौहान, चंद्र प्रकाश चौहान, मिनती वैष्णव, महेश्वरी धुर्वे, नंद कुमार धुर्वे तथा ग्रामीण उपस्थित थे l