


जशपुर – जिले के विकास खंड दुलदुला ग्राम पंचायत सिरिमकेला व चटकपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की कार्यक्रम संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती ऊर्मिला सिदार, ग्राम पंचायत सिरिमकेला सरपंच राजकूमार राम, ग्राम पंचायत चटकपुर श्याम किशोर राम, कुनकुरी विधान सभा संयोजक सोशल मीडिया रामजीत दीवान , पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री सेघनाथ सिदार,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र यादव, भाजपा कार्यकर्ता रामेश्वर यादव पुरषोत्तम मांझी,विशेश्वर यादव, चैतन यादव, सुबोध राम व विकास खंड दुलदुला के सभी विभाग के अधिकारी – कर्मचारी बंधु व ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनता भाई बंधु देवी स्वरूप माताएं बहनें बच्चे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे, मंच का संचालन शिक्षक विद्याधर सिंह जी के द्वारा किया गया, जनपद पंचायत साहब कविराज पैंकरा के द्वारा पंचायत विभाग से संबंधित जानकारी दिए और अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा भी अपने अपने विभाग की जानकारी दिए, जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला सिदार जी व विधान सभा संयोजक सोशल मीडिया रामजीत दीवान जी के द्वारा उद्बोधन देते हुए महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कुपोषण योजना से लाभान्वित बच्चों को भी पुरुष्कृत किए ओ डी एफ ग्राम पंचायत सिरिमकेला , चटकपुर के सरपंच सचिव को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किए !!!


